सेलूद में कलश पूजन के साथ शुरू होगी गायत्री महाकुंभ की तैयारी*

सेलूद/ गायत्री शक्ति पीठ आमालोरी और शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 2 जनवरी 5 जनवरी 2025 को आयोजित ग्राम सेलूद में शक्ति संवर्धन, 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, विराट महिला सम्मेलन का विशाल आयोजन किया जाना है l जिसकी तैयारी के परिपेक्ष्य में ग्राम सेलूद के पूरे दुर्गा पंडाल में दीप यज्ञ कलश स्थापना किया गया l सोमवार को हरिद्वार से जो कलश आ रहा है उसको ससम्मान रेस्ट हाउस से कर्मा भवन तक लाएंगे l फिर कर्मा भवन में पूजा अर्चना उपरान्त कार्यक्रम प्रारम्भ करेंगे l कर्मा भवन सेलूद में कलश स्थापना हेतु ग्राम सेलुद के सभी माता बहनों को कलश वितरण किया जाएगा l सभी माता बहनों यथासम्भव पीला साड़ी पहनकर समय पर कर्मा भवन पहुंचकर सिर पर कलश धारण करके अपने पूजा स्थल में स्थापित करने के लिए प्रस्थान करेंगे l रोज खाना बनाते वक्त एक मुट्ठी अन्न उस कलश में डालते जायेगे और 2 जनवरी को कलश यात्रा में उसी कलश को लेकर यात्रा में आएंगे l विशाल कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो चुकी है l सनातनी हिन्दू परिवार लगातार कार्यक्रम से जुड़ते जा रहे है l बहुत जल्द कार्यक्रम स्थल में भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा जाएगा l उक्त जानकारी अशोक सिंग राजपूत समन्वयक गायत्री शक्ति पीठ आमालोरी और श्रीमति खेमिन खेमलाल साहू सरपंच सेलूद ने दिया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *