वाहनों में हैलोजन लाइट होने से जनता की आंखें खराब हो रही है दुर्घटनाएं भी हो रही है-आरटीओ ध्यान दें-विजय झा

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विशेष कर रायपुर राजधानी में बढ़ते आबादी व वाहनों की संख्या में हो रही वृद्धि एवं वर्तमान कंपनियों द्वारा नए वाहन विक्रय करते समय वाहनों में हैलोजन लाइट लगाए जाने से जनता परेशान है। हैलोजन लाइट सीधे आंखों में पढ़ने से आंखों की रोशनी पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है‌। वही उसके चकाचौंध से अनेक दुर्घटनाएं हो रही है। आम आदमी पार्टी के कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने आरोप लगाया है कि परिवहन विभाग कुंभकर्णी निद्रा में है। 15- 20 वर्षों पूर्व आंखों में सीधे रोशनी जाने से आंखों की परेशानी व दुर्घटनाओं से बचने के लिए परिवहन विभाग पुलिस के सहयोग से चौक चौराहे में वाहनों के लाइटों पर डामर जैसा काला रंग पोत कर सीधे आंख में पढ़ने वाले लाइट से सुरक्षा प्रदान करती थी। लेकिन वर्तमान में परिवहन विभाग इस दिशा में कोई काम नहीं कर रहा है। जिससे सीधे आंखों में लाइट लगने व आंखों के चकाचौंध होने से आगे कोई वाहन,जानवर या गड्ढा आदि न दिखाने से तथा राजधानी के सड़कों में इतने गड्ढे हो गए हैं कि लोग रायपुर ना बोलकर गडृढापुर बोल रहे हैं, यहां प्रतिदिन दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। राजधानी की जनता ऐसी परेशानियों से रोज जूझ रही है। श्री झा ने रायपुर परिवहन अधिकारी से मांग की है कि वाहनों के लाइट के चकाचौंध से जनता को मुक्ति दिलाने हेतु वाहनों को काला पेट से पुताई की जावे ताकी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *