प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमङा

देवरीबंगला / नवरात्र में नव दिन तक पूजा अर्चना के बाद रविवार को सुबह से ही गांव-गांव में दुर्गा विसर्जन एवं ज्योत जवारा विसर्जन शुरू हुआ। गांव में जस गीत गाते हुए ढोल मजीरे के थाप पर भक्तों ने आज मां दुर्गा को विदाई दी। देवरीबंगला सहित आसपास के गांव में काफी उत्साह भी नजर आया । वहीं कई गांव में चलित झांकी भी प्रदर्शित की गई। जिसके माध्यम से झांकी में शामिल कलाकार शोभायात्रा में शामिल हुए।देवरीबंगला मे रविवार को तथा अंचल के ग्राम पसौद, मारी, नाहंदा, फरदफोङ,खैरा,संजारी, खपराभाट,सुरसुली,परसुली, सहित अन्य गांव में शनिवार को माता के भक्तों ने दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा काफी धूमधाम से निकाली। कई गांव में चलित झांकी भी लगाया गया था ।बजरंग चौक में दुर्गा, नया बस स्टैंड, भरकापारा, पुराना बस स्टैंड मारी मे धूमाल के साथ शोभायात्रा निकाली गई। वही शीतला मंदिर में भी जोत जवारा व शोभायात्रा के साथ विसर्जन की। विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब देखा गया। प्रतिमाओं का विसर्जन खरखरा नदी के देवरी बंगला अनिकेत में विसर्जन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *