विजयदशमी पर्व असत्य पर सत्य की जीत का त्यौहार है :निषाद

देवरीबंगला / खरखरा मैदान पसौद मे आयोजित 68 वे ऐतिहासिक दशहरा उत्सव मे विधायक कुवरसिह निषाद शामिल हुए। दशहरा उत्सव पर भव्य स्थल एवं चलित झांकी का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विजयादशमी का पर्व बुराई को त्याग कर सत्य की राह अपनाने प्रेरित करता है ।विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज खरखरा के तट के विशाल मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में उपस्थित आप सभी लोगों के साथ-साथ पूरे क्षैत्र की जनता को विजयादशमी पर्व की बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति का इस कार्यक्रम में आमंत्रण के लिये आभार व्यक्त करता हूँ । मुझे यहां आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। मुझे जानकारी दी गयी है कि इस मैदान पर दशहरा पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम का यह 68 वां वर्ष है।विधायक निषाद ने कहा कि विजयादशमी का त्योहार असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की भूमि है और भगवान राम का ननिहाल है।उन्होंने कहा कि विजयादशमी पर्व पर हमें काम, क्रोध, लोभ, मद और मत्सर रूपी मन के रावण का वध करने की जरूरत है। विश्व मे शांति और भाईचारे की स्थापना के लिए आवश्यक है कि हम अपने अंदर के रावण का वध करें । दशहरा उत्सव कार्यक्रम में समाजसेवी आशीष तिवारी, जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, सरपंच पोषण देवांगन, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, दुर्गा ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, इंदरचंद बाफना, समिति अध्यक्ष सेवाराम देवांगन, पलटूराम साहू, तुषनलाल देवांगन, रुमनलाल इदौरिया, चेतन साहू, मुन्नालाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। रात्रि में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम महतारी के आंसू संसारगढ नाच आयोजित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *