पत्रकार किशन हिरवानी की पत्नी के पास दुर्ग जेल से मामला खत्म करने आया फोन


पाटन। पिछले माह की 04 तारीख को अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन अध्यक्ष किशन हिरवानी पर उनके ऑफिस में घुसकर जानलेवा हमला किया गया था। हमला  करने वाले सभी 6 आरोपी जेल में निरुद्ध है।हमला करवाने वाला आरोपी मास्टरमाइंड देवानंद साहू उर्फ देवा का जमानत याचिका अपर सत्र न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया है।
आरोपी देवानंद साहू द्वारा पीड़ित पत्रकार की पत्नी के मोबाइल में गुरुवार की दोपहर 2 बजकर 47 मिनट में मोबाइल नंबर 8269818457 से फोन आया फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको देवानंद साहू बताया। चूंकि देवानंद जेल में बंद है इसलिए पीड़ित की पत्नी घबराकर फोन कांट दी उसके बाद भी लगातार फोन किया गया  फोन उठाने पर कहा  गया देवानंद बोल रहा हूं कुछ बात करना है कहते हुए कहा की जो हो गया वो गया मामले को खत्म करवाओ। आगे और बात मत बडाओ। मोबाइल में उक्त व्यक्ति द्वारा 15 से 20 दिन के अंदर जेल से बाहर आने की बात भी कहा गया। जेल के अंदर बंद व्यक्ति के नाम से फोन आने के बाद मामले की लिखित शिकायत उतई थाने में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *