पाटन। आबकारी आयुक्त आर संगीता के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर दुर्ग ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा निर्देश व सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में दिनांक 10/10/24 को सुबह गस्त के दौरान आबकारी विभाग जिला दुर्ग के द्वारा वृत-दक्षिण दुर्ग पाटन में अवैध शराब के विक्रय/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर ग्राम अशोगा में
17 लीटर महुआ शराब तथा 200kg महुआ लहान के साथ हाथ भट्टी शराब बनाने का यंत्र जप्त किया गया उक्त प्रकरण में आरोपी गजेंद्र को गिरफ्तार कर 34(1)क च ,34(2) का प्रकरण कायम किया गया। वही एक अन्य प्रकरण में ग्राम अशोगा से ही 15 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी पुनारद कुर्रे के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक अरविन्द साहू के द्वारा प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
इस प्रकरण मे ESI प्रियंक ठाकुर ,ESI गीतांजलि ताराम एवं esi भूपेंद्र नेताम ,हरीश पटेल ESI ,अनामिका बड़ा esi ,मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, रत्नाकर ,खुलदीप एवं ड्राइवर दुर्गा ,नोहर ,दुर्गेश का विशेष योगदान रहा ।