- साथ मे प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू व पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे भी रहे उपस्थित
उतई/ग्राम डुंडेरा में दुर्गा अष्ठमी के अवसर पर विभिन्न दुर्गा उत्सव समिति द्वारा शंकर नगर व पुराना बाजार चौक में विराजित माँ दुर्गा के पंडाल में प्रदेश पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पहुँच कर माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना किये एवं सभी ग्रामवासियों को नवरात्रि व दशहरा पर्व की बधाई दी।साथ मे प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू,नगर निगम रिसाली के पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे शामिल हुए।इस दौरान समिति के सदस्य सुरेश साहू,पिंटू वर्मा,रमेश साहू,टोमन साहू व लोमन सोनी,ईश्वर साहू,मोनू तिवारी,छंगा लाल साहू,होमेन्द्र साहू,किशन देवांगन,,कीर्तन कोसरे,चुनुराम,श्रीराम साहू,टीकाराम बंजारे,अमोली राम,तोषण कुर्रे,रोहित धीवर,बहादुर साहू सहित समिति के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे।