पाटन,, चंडी मंदिर में क्वांर नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर रोज जस गीत, माता सेवा की धूम मची हुई है। इसी परिप्रेक्ष्य में पंचमी के दिन संध्या ” चंडी मंदिर” में माताजी का विशेष श्रृंगार किया गया और संध्या समय मां परमेश्वरी की “महाआरती” हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने घरों से दीयों से सजा कर लाए आरती की थालियों से आरती की। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से दीयों एवं झालरों से सजाया गया है। उल्लेखनीय है कि क्वांर नवरात्रि में चंडी मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं। महाआरती के बाद महिलाओ के जस गीत टीम ने देवी जस गीतों का गायन किया और चंडी मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को विशेष भोग प्रसाद का वितरण किया गया।