पंचमी को परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर में संपन्न महाआरती में महिलाओं ने दीयों से सजे थाल से की आरती•

परमेश्वरी मंदिर में रोज जस गीत एवं गरबा की धूम मची हुई है। छत्तीसगढ़ी गीतों पर महिलाएं जमकर थिरकी

भिलाई। प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी मंदिर में क्वांर नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर रोज जस गीत, माता सेवा एवं गरबा की धूम मची हुई है। इसी परिप्रेक्ष्य में पंचमी के दिन प्रातः “परमेश्वरी मंदिर” में माताजी का विशेष श्रृंगार किया गया और संध्या समय मां परमेश्वरी की “महाआरती” हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने घरों से दीयों से सजा कर लाए आरती की थालियों से आरती की।

देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन, वरिष्ठ पदाधिकारी रेशमलाल देवांगन, टेसू राम देवांगन, दिनेश देवांगन, दयाराम देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, राजेन्द्र लिमजे, गोवर्धन देवांगन, जनार्दन देवांगन, जीतेन्द्र बांकुरे, होमलाल देवांगन आदि महाआरती में विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से दीयों एवं झालरों से सजाया गया था। उल्लेखनीय है कि क्वांर नवरात्रि में परमेश्वरी मंदिर में 144 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं। महाआरती के बाद जस गीत टीम ने देवी जस गीतों का गायन किया और पारंपरिक परिधान में महिलाओं ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। छत्तीसगढ़ी लोक गीतों पर महिलाएं जमकर थिरकी। समिति द्वारा श्रद्धालुओं को विशेष भोग प्रसाद का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष घनश्याम देवांगन ने बताया कि आगामी 11 अक्टूबर को दुर्गा नवमी के दिन प्रातः 10.30 बजे से सामूहिक विशेष पूजा, हवन एवं जोत जवांरा का विसर्जन किया जाएगा। दोपहर 1 बजे कन्या पूजन, नवरात्रि के सेवादारों का सम्मान एवं श्रद्धालुओं के लिए भोग भंडारा का आयोजन किया जाएगा। –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *