रानीतराई।ग्राम भंसूली(के)में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें गांव की गलियों,तालाब,मंदिर देवालय स्थानों को साफ सफाई किया गया।ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने इस अभियान में सहयोग कर ग्रामीणों से अपील किया कि अपने घर के आसपास की सफाई की जिम्मेदारी आपकी है,सहयोगात्मक भावना से हम इस अभियान में अपना योगदान दे।स्वच्छता में अपने विचार को भी स्वच्छ रखें।तभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर तुलसी डहरिया सरपंच,कमलेश साहू उपसरपंच,नीलमणि साहू पूर्व सरपंच,भीम यादव, डा के के साहू,बिरेंद्र देवांगन,पद्मन साहू समस्त पंचगण,जय मां नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह से सुनीति ठाकुर,जयश्री साहू, सुखवंतीन तारक,लता निर्मल,भुनेश्वरी ठाकुर,मधु साहू आदि सम्मिलित हुए।
गांधी जयंती के पूर्व दिवस ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया गया
