शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली का आयोजन
रिसाली,,,शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली के यूथ रेडक्रास सोसायटी के विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विविध कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य डॉ. नागरत्ना गनवीर के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यूथ रेडक्रास सोसायटी के संयोजक श्री शंभू प्रसाद निर्मलकर सहा.प्राध्यापक रसायनशास्त्र के निर्देशन में यूथ रेडक्रास सोसायटी के विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति हेतु जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। नारे के माध्यम से लोगों में जन चेतना लाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. नागरत्ना गनवीर द्वारा नशा मुक्त महाविद्यालय एवं महिला शिक्षा पर जोर दिया गया । प्रो. निवेदिता मुखर्जी ने नशा को ही अपराध का जड़ माना तथा नशा से दूर रहने को प्रेरित किया । प्रो . लिनेंद्र वर्मा ने नशा के कारण परिवार में पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला एवं प्रो . सतीश गोटा ने नशा मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बनने जोर डाला तथा विद्यार्थियों को नशा से दूर रहने के लिए आह्वान किया गया । इस कार्यक्रम में यूथ रेड क्रास प्रभारी प्रो. शंभू प्रसाद निर्मलकर, प्रो. निवेदिता मुखर्जी , प्रो. नूतन देवांगन , डॉ रितु श्रीवास्तव , डॉ. ममता ,प्रो. सतीश गोटा, डॉ पूजा पांडेय, प्रो. लिनेंद्र वर्मा, प्रो. विनीता , प्रो. वेदप्रकाश सिंह प्रो. रोशन , डॉ. जयश्री एवम दीपक सहित समस्त कर्मचारी ,महाविद्यालयीन छात्र- छात्राएं एवं यूथ रेड क्रॉस सोसायटी के स्वयंसेवक उपस्थित रहें।