शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली का आयोजन में प्राचार्य ने सुनाई सुंदर कविता पाठ,,
रिसाली,,,,,शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में हिन्दी माह के अन्तर्गत हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नागरत्ना गनवीर द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. शम्भु प्रसाद निर्मलकर रहे जो महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक हैं।
प्राचार्य ने हिन्दी दिवस के अवसर पर सुन्दर कविता का पाठ कर हिन्दी की सुन्दरता एवं शुद्धता पर बात की। हिन्दी की सहायक प्राध्यापक डॉ. पूजा पाण्डेय ने हिन्दी भाषा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हिन्दी को गैर हिंदी भाषियों के ऊपर थोपना नहीं है। बल्कि हिन्दी को ऐसी भाषा के रूप में विकसित करना है कि लोग स्वयं हिन्दी लिखने, पढ़ने एवं बोलने के लिए आकर्षित हो। हमारा देश विभिन्नता में एकता को प्रदर्शित करता है। हमें भाषायी आधार पर उसकी एकता को खण्डित होने से बचाना है। गैर हिन्दी भाषी लोगों से द्वेष रख कर हम कभी भी अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाएंगे। प्रो० शम्भू प्रसाद निर्मलकर ने इस अवसर पर अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया जिसे छात्र-छात्राओं द्वारा बेहद पसंद किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे स्लोगन, भाषण एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ममता के द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रो. निवेदिता मुख़र्जी, प्रो. नूतन देवांगन, प्रो. लिनेन्द्र कुमार वर्मा, प्रो. विनीता, प्रो. रितु श्रीवास्तव. प्रो.वेद प्रकाश सिंह, दीपक कुमार, जयश्री लावात्रे, संतोष, व्यास नारायण, सुखनंदन एवं बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।