पाटन। विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में खुडमुड़ा रोड स्थित मां खल्लारी मंदिर के सामने शासन द्वारा शराब दुकान खोला जा रहा है। शराब दुकान खोले जाने की जानकारी मिलते ही पालिका क्षेत्र के लोग दुकान नही खोले जाने विरोध में उतर गए है। पालिका क्षेत्र के लोग आज बड़ी संख्या में एसडीएम पाटन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर शराब दुकान नही खोले जाने की मांग किए है।
नगरवासियों का कहना है की उक्त शराब दुकान के खोले जाने से नगर का माहौल खराब होने की संभावना है, जिससे छोटे-छोटे बच्चों में नशा का लत, परिवारों में झगड़ा, महिलाओं से छेडछाड़ व नगर में चोरी डकैती होनी की अधिक संभावना बढ़ जायेगी। शराब दुकान खोले जाने का हम नगरवासियों द्वारा विरोध दर्ज करवाया जा रहा है इसके बावजूद नगर में अगर शराब दुकान खोली जाती हैं तो उग्र आंदोलन एवं चक्काजाम की जावेगी। जिसमें अप्रिय घटना घटित होती है, तो उसकी समस्त जवाबदारी शासन की होगी।
मौके पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू,उमेश साहू,दयानंद सोनकर, फेरहा राम धीवर,सोनू साहू, धर्मेंद्र साहू, आलोक पाल, शिवकुमार साहू, धर्मेंद्र सोनकर,महेंद्र साहू, सहित अन्य शामिल थे।