राष्ट्रीय पोषण माह, 2024 के अंतर्गत “पढाई भी पोषण भी” के अंतर्गत स्लोगन एवम पोस्टर प्रतियोगिता

प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल के नेतृत्व एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि मिंज के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पोषण माह, 2024 के अंतर्गत शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय रायपुर के गृह विज्ञान विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।”पढाई भी पोषण भी” विषय से ये आयोजन किया जा रहा ।इस आयोजन के प्रथम कड़ी में दिनांक 17 सितंबर 2024 को पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Oplus_131072

कार्यक्रम की द्वितीय कड़ी अर्थात 18 सितंबर 2024 से लेकर 20 सितंबर 2024 तक तीन दिवसीय पारंपरिक व्यंजन कार्यशाला का आयोजन इतिहास,मनोविज्ञान,अर्थशास्त्र के सहयोग से किया जा रहा है. जिसमें प्रथम दिन यानी की 18 सितंबर 2024 को छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का प्रशिक्षण महाविद्यालय के इतिहास विभाग की प्राध्यापक डॉक्टर सरिता दुबे द्वारा दिया गया।

Oplus_131072

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के इतिहास विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ शंपा चौबे ने कहा कि किसी भी परिवार के दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है अतः होम साइंस विभाग का यह प्रयास सराहनीय है।इसके उपरांत विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अभया जोगलेकर कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए कहा कि नई पीढी को भारतीय परंपरागत व्यंजनो की जानकारी देना हमारा काम है.प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ नंदा गुरवारा ने पोषण के महत्व को बताया. डॉक्टर सरिता दुबे ने जो छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित थी को आमंत्रित किया गया ,उन्होंने बताया कि खाना बनाना एवं अच्छा बनाना दो अलग बातें होती हैं। उसके बाद चावल के चीले फरा एवं चौसेला के विषय में आधारभूत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के मूल स्वरूप से परिचित कराना था अतः सभी छात्राओं को स्वयं करके देखने के सिद्धांत पर कार्य सिखाया गया। छत्तीसगढ़ी आहार विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर सरिता दुबे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि कोई भी काम किया जाए उसमें सुघड़ता होना बेहद आवश्यक होता है। ऐसे न केवल भोजन स्वादिष्ट बनता है बल्कि भोजन की पौष्टिकता में भी वृद्धि होती है।इस कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया एवं अपने आप को लाभान्वित महसूस किया

इस कार्यक्रम में डॉ शंपा चौबे,डा रिचा शर्मा,डा मिनी एलेक्स, डॉ अरूणा श्रीवास्तव, डॉ नंदा गुरुवारा डॉ वासु वर्मा डॉ सरिता दुबे, डॉक्टर अभया जोगलेकर , डॉ शिप्रा बैनर्जी ,अलका वर्मा ,रेखा दीवान, श्रीमति ज्योति मिश्रा, डॉ स्वाति सोनी,कु. श्रेया राठी समेत अन्य विभागों के प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक भी सक्रिय रूप से उपस्थित थे

कार्यक्रम के अंत मे डा वासु वर्मा ने समस्त अतिथियो का धन्यवाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *