, पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्व विद्यालय कर्मचारी संघ चुनाव11 सितम्बर 2024 सी वी रमन हॉल मे सम्पन हुआ कर्मचारी संघ के उक्त चुनाव मे 260 मतदाताओ में से 254 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया
,अध्यक्ष पद पर डॉ दिलीप कुमार घृतलहरे , उपाध्यक्ष तृतीय वर्ग में विवेक शर्मा
, उपाध्यक्ष चतुर्थ वर्ग ललित कुमार देवांगन ,
कोषाध्यक्ष में पुष्कर दीवान
,सचिव पद पर संदीप कुमार खर्गवंशी दूसरी बार आये
उप सचिव तृतीय वर्ग संतोष कुमार डहरे
,उप सचिव चतुर्थ वर्ग विजय कुमार ध्रुव
, कार्य कार्यकारिणी पद पर कुल पांच पदों का चयन किया जिसमें राम बिशाल ठाकुर ,श्रीमती यामिनी टंडन, दीपक नेताम , प्रियंका ध्रुव , राजीव कुजूर
श्रवण सिंह ठाकुर और प्रदीप कुमार मिश्र चुनाव अधिकारीगण ने बताया कि चुनाव मैदान में कुल 28 प्रत्याशी उतरें थे 12 पदों के लिए कर्मचारियो ने चुनाव मे बढ़ चढ़ कर भाग लिये थे विजयी प्रत्यासीओ को वि वि के इतिहास में पहली बार मतपत्र लेखा और पूर्व की भाँति विजयी प्रत्याशियो को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया
चुनाव अधिकारीगण ने विजयी प्रत्याशियो को बधाई दिया मतदान केंद्र लगे सहयोगी कर्मचारीगण गणेश राम बनर्जी, बाबा सिंह नायक, संतोष भगत अविरल धनगर, हेमन्त यदु, दीपक यदु, सुरेश सोनकर, सुनील सोनकर, भरत लाल वर्मा,विजय यादव, बंशीघर झा आदि के साथ मतदान निर्विघ्न सम्पन होने के लिए मतदान अधिकारियो ने धन्यवाद देते हुए नव नियुक्त पदाधिकारियो को संस्था हित और कर्मचारी हित में कार्य करते हुए सभी कर्मचारी साथियों को साथ लेकर चलने का निवेदन करते हुए सबका आभार ब्यक्त किया l