पाटन,, विगत तीन माह के उपलब्धि रिपोर्ट पर सीएसी के साथ मंथन* शिक्षा सत्र आरंभ से आज तक बच्चों की स्तर में सुधार हेतु शिक्षको द्वारा किया गया कार्य एवं प्राप्त उपलब्धि पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलागें ने समीक्षा किया। समीक्षा बैठक में विकास खण्ड के समस्त 57 संकुल समन्वयकों से सीधे चर्चा करते हुए उनके द्वारा किया जा रहा कक्षा अवलोकन एवं अवलोकन के दौरान देखें जाने वाली विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से समीक्षा किया। *कक्षा अवलोकन के पैटर्न को बदलते हुए कैसे आदर्श अवलोकन कक्षा में बैठकर करना है व सकारात्मक फीडबैक देना है ताकि मौजूदा अवलोकन के दौरान पाया गया कमी अगले अवलोकन के पूर्व आसानी से दूर किया जा सके पर निर्देश जारी कर अवलोकन के दौरान अभ्यास पुस्तिका, पाठ्य पुस्तक एवं शिक्षक संदर्शिका का सही उपयोग शिक्षक कर पा रहे हैं या नहीं,अभ्यास पुस्तिका पर बच्चों द्वारा कार्य कराया जा रहा है या नहीं, शिक्षक संदर्शिका का उपयोग शिक्षक सही तरह से कर पा रहे हैं या नहीं के साथ नियमित सप्ताहिक आकलन, ट्रैकर में समयबद्ध प्रविष्टि हस्ताक्षर के साथ हो रहा है या नहीं पर चर्चा कर इस कार्य को प्रभावी बनाने समय सीमा जारी किया*। *विद्यालय स्तर पर संस्था प्रमुख द्वारा स्कूल डायरी संकुल स्तर पर संकुल समन्वयक द्वारा संकुल डायरी तैयार करने और इसे दो दिवस में दुरुस्त करने निर्देश दिया* । नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, NMMSE की तैयारी पर समीक्षा करते हुए इस बार बेहतर रिजल्ट देने विशेष रणनीति बनाकर शिक्षक को कार्य करने व आवश्यकता पड़ने पर विकास खण्ड स्तर से आवश्यक सहयोग मिलेगा पर अपना बात को रखा। इसके साथ प्रति माह विद्यार्थी विकास सूचकांक अद्यतन हो पर विशेष जोर देते हुए विद्यालय परिसर, कक्षा- कक्ष को बेहतर शैक्षिक वातावरण के रूप में समृद्ध करने प्रिंटरिच वातावरण का निर्माण के लिए 1अक्टूबर का समय निर्धारित किया गया। इसके अलावा जाति , निवासी,आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग बच्चों की 21 प्रकार के बाधिता अनुसार चिन्हांकन के लिए समय सीमा जारी किया गया।*निपुण भारत मिशन अंतर्गत FLN के बेहतर कार्यान्वयन पर गंभीरता दिखाते हुए बीईओ महिलांगे ने कक्षा 1 से 3 तक के सभी बच्चों में कक्षा वार भाषा व गणित विषय में निर्धारित दक्षता सुनिश्चित हो के लिए एक मिशन के तरह कार्य में पूरे अमला जुट जाएं के लिए सभी संकुल समन्वयक को निर्देशित किया* बैठक में शिक्षक मोहित शर्मा द्वारा कला उत्सव पर चर्चा करते हुए इस बार विकास खण्ड स्तर पर बेहतर आयोजन कैसे करें के रूप रेखा पर विचार साझा किया गया। समीक्षा बैठक में एबीईओ आकांक्षा अग्रवाल, बीआरसी खिलावन सिंह चोपडिया, सीएसी सुशील कुमार सूर्यवंशी,खिलेश वर्मा, जैनेन्द्र गंजीर, राकेश सोनी, अशोक सिन्हा, सालिक ठाकुर, अभिषेक वर्मा, संजय खिलाड़ी, नवीन देशलहरा, रोहित वर्मा, राकेश पांडे, नीव कार्यक्रम से जुड़े कुलेश्वर साहू एवं हितेश सांग के साथ विकास खण्ड के संकुल समन्वयक उपस्थित थे।