दुर्ग/ त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु दुर्ग जिले के जनपद पंचायतों की मतदाता सूचियां 01 जनवरी 2024 की संदर्भ तिथि के आधार पर तैयार/पुनरीक्षित किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने त्रिस्तरीय पंचायत की मतदाता सूची तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 18 के अनुसार दुर्ग जिले के जनपद पंचायत दुर्ग/धमधा तथा पाटन के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए अधिकारियों को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण तथा अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत दुर्ग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा) दुर्ग रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार दुर्ग सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपर कलेक्टर दुर्ग अपीलीय अधिकारी होंगे। जनपद पंचायत धमधा के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा) धमधा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार धमधा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपर कलेक्टर दुर्ग अपीलीय अधिकारी होंगे। जनपद पंचायत पाटन के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा) पाटन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार पाटन सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपर कलेक्टर दुर्ग अपीलीय अधिकारी होंगे।