पाटन,, बीईओ प्रदीप कुमार महिलांगे ने राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति के तैयारी के सम्बंध में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय कार्यशाला में उपस्थित सभी Nmmse के नोडल शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए, गतवर्ष की उपलब्धि रिपोर्ट, वर्तमान सत्र के लिए छात्र पंजीयन की स्थिति एवं इस सत्र के लिए आपके द्वारा अब तक किया गया कार्य पर फेस टू फेस समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान विगत सत्र के चयनित विद्यालयों के शिक्षको से क्रमशः पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरपा से कुल चयनित बच्चे 07 यहां के शिक्षक श्री मुकेश कुमार साहू , पूर्व माध्यमिक शाला दरबार मोखली से 07 बच्चे यहां के शिक्षक श्रीमती उत्तरा साहू, पूर्व माध्यमिक शाला पतोरा से 08 बच्चे यहां के शिक्षक श्रीमती पूनम यादव, सेजेस सेलूद से 09 बच्चे यहां के शिक्षक श्री मेहूल कोशे, सेजेस जामगांव आर से 07 बच्चे यहां के शिक्षक श्रीमती सिंधु अनिल कुमार, सेजेस भिलाई 3 से कुल 09 बच्चे यहां के शिक्षक श्रीमती तृप्ति सिंह ठाकुर से व्यक्तिगत रुप से उनके द्वारा किया गया कार्य को उपस्थित शिक्षकों के बीच साझा कराया गया।इस बीच बीईओ महिलांगे के द्वारा रीजनिंग मैथ्स , से सम्बंधित जानकारी को शामिल कर, कैसे तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं के सम्बंध में व्यापक व विस्तार से चर्चा किया गया । कार्यशाला में उपस्थित सभी 98 पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को, पिछले साल के अपेक्षा इस बार हम कैसे बेहतर करके एक बड़ा उपलब्धि हासिल कर सकते हैं पर सैद्धांतिक व प्रायोगिक समन्वित सुझाव के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए नियोजित कार्य, निर्धारित कर अपने शिक्षण को कैसे प्रतियोगी परीक्षा के प्रकृति में बदलकर इसका सीधा लाभ बच्चों को दिला सकते हैं ,के महत्व को समझाकर एक टारगेट लेकर कार्य करने सभी शिक्षकों को प्रेरित किया । *कार्यशाला में बीईओ द्वारा इस तरह से लिया गया 2 घंटे की क्लास से सभी शिक्षक काफी प्रभावित हुए व अपेक्षित परिणाम देने संकल्पित भी हुए*। कार्यशाला में खिलावन सिंह चोपडिया बीआरसी थे।