पाटन। आज स्वास्थ्य केंद्र बेल्हारी से सूचना मिला की ग्राम किकिरमेटा में उल्टी दस्त की शिकायत हैं। सूचना मिलते ही तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजा गया। कुल 17 उल्टी दस्त के मरीजों का पता चला। जिसमे से 2 मरीज धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती, 2 बठेना अस्पताल धमतरी में भर्ती हैं। 1 मरीज जामगांव आर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं बाकी 12 मरीजों का घर में मेडिकल टीम डॉ बी कटौतिया बी एम ओ पाटन के नेतृत्व में इलाज किया गया। सभी मरीज सामान्य हैं स्थिति नियंत्रण में हैं। पानी की सेम्पल जाँच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन भेजा गया हैं. पी एच ई विभाग को बोर और हैंडपम्प में क्लोरिनेशन के लिए सूचना दे दिया गया हैं।