15 सितंबर दिन रविवार को एडिटोरियम में
मेगा स्वास्थ्य सम्मेलनपाटन के इतिहास में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत रोग मुक्त जीवन, दवाई मुक्त जीवन जीने की कला सिखाने के लिए पहली बार महान ग्लोबल साइंटिस्ट भारत रत्न, ग्लोबल फार्मिस्ट, फार्मा रत्न, भारतीय समाजरत्न ऐसे अनेको उपाधि से सम्मानित 10 विषयो में PHD, और 20 से अधिक विषयो की डिग्रीधारी का आगमन हो रहा है। पाटन नगर के स्वामी आत्मा नंद आडोटोरियम में कार्यक्रम जल चिकित्सा प्रयोगशाला के रूप में रखा गया है। ऐसे महान ब्यक्तितव के धनी जो 450 प्रकार के दवाइयों के रिसर्च कर्ता व निर्माता है,170देसो में इनकी दवाओं की सप्लाई होती है। ऐसे महान सरल स्वभाव व बहु आयामी प्रतिभा के धनी डॉ रोशन पलेवार पाटन के आडोटोरियम में दिन रविवार समय 1बजे से पानी के माध्यम से कैसे बिमारीयो से बचा जा सकता है। इनके बारे में विशेष आख्यान देंगे। लोगो को पानी की बहुत ही मूल गहराई की बाते बताने आ रहे है। पानी कितने TDS का पीने योग्य है इनकी तमाम जानकारी दी जाएगी। उक्त जानकारी विनय पटेल ने दी है।