पाटन। छत्तीसगढ़ सरकार में चल रही सरस्वती साइकिल योजना से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राए लाभाविन्त हुई।सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खिलेश वर्मा के द्वारा 18 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन छात्राओ के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही हैं ।सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वी कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती हैं। यह एक ऐसी महत्त्वकांछी योजना हैं जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदद करती हैं बल्कि बेटियो की शिक्षा की राह आसान हो जाती हैं ।इस अवसर पर सरपंच पालेश्वर ठाकुर, , प्राचार्य श्री डी.पी. साहू सर, विधायक प्रतिनिधि भागवत वर्मा,शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य लाला राम वर्मा , टोपेंद्र वर्मा उपसरपंच गाड़ाडीह ,महेश लहरी सांतरा, एवं संस्था में कार्यरत शिक्षक श्री जी. एल. कोसरे,श्री एस. के. त्रिपाठी,श्री एस.के.यादव, श्री एस. के. पांडेय, श्रीमती एन. झवर,श्रीमती जी.पी. नायरसहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे। इस योजना के लिए शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने सरकार का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।