पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्व विद्यालय कर्मचारी संघ चुनाव11 सितम्बर 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा और उसके बाद एक घंटें के विराम के बाद सी वी रमन हॉल मे ही मतगणना सम्पन होगी l
रायपुर ,, *कर्मचारी संघ के चुनाव मे मतदाताओं को कुल 08 मत पत्र मिलेंगे इन मतपत्रों का क्रम इस प्रकार रहेगा,,,,,
01 अध्यक्ष* *02 उपाध्यक्ष तृतीय वर्ग* *03 उपाध्यक्ष चतुर्थ वर्ग* *04 कोषाध्यक्ष* *05 सचिव* *06 उप सचिव तृतीय वर्ग* *07 उप सचिव चतुर्थ वर्ग* *08 कार्य कार्यकारिणी* श्रवण सिंह ठाकुर और प्रदीप कुमार मिश्र चुनाव अधिकारीगण ने बताया कि चुनाव मैदान में कुल 28 प्रत्याशी उतरें है 12 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं,,*
मतदान केंद्र में मोबाईल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है* मतदान केंद्र में शांति बनाये रखते हुए मतदान अधिकारियो को पूर्ण सहयोग प्रदान कर ने की अपील की है *मतपत्र क्रमांक 01 से 07 तक के प्रत्येक मतपत्रों मे अपने पसंद के केवल एक प्रत्याशी को ही वोट देवें,,,,* *एक से अधिक प्रत्याशी को वोट देने की स्थिति में आपका दिया मत अमान्य हो जायेगा* *आठवा और अंतिम मतपत्र कार्यकारिणी पद के 10 प्रत्याशियों के मतपत्र में अपने पसंद के केवल 05 प्रत्याशी को ही अपना वोट देवें,,,**इससे अधिक को वोट देने पर आपका मत पत्र अमान्य हो जायेगा,,,,,* *उपरोक्त तथ्यों का आप सभी प्रत्याशी और कर्मचारीगण विशेष ध्यान रखें