पाटन ब्लॉक के युवा पत्रकार किशन हिरवानी पर असमाजिक तत्वों ने किया हमला

सेलुद ,,, सेलुद से जामगांव आर जाने के मार्ग बजरंग चौक के फोटो स्टूडियो एवम अपने अखबार के आफिस में कार्य कर रहे पत्रिका के पत्रकार और साहू समाज के तहसील मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी पर दो हमलावर घुस कर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया जिससे श्री हिरवानी के सिर में गंभीर चोट आई है जिन्हे समीप के ही निजी अस्पताल तुरंत इलाज कराया जा रहा है उतई पुलिस को जानकारी मिलते ही जांच में जुट गई है आसपास के सी सी कैमरे खंगाले जा रहे है जल्द ही हमलावरों का पता चल जाएगा ,पत्रकार संघ के सभी साथी सेलुद पहुंच गए हैज्ञात सूत्र से पता चला है कि दो लोग फोटो खिंचवाने, पेन कार्ड बनवाने के नाम से दुकान में प्रवेश किया साथ में रहे एक हमलावर के हाथ में क्रिकेट का बैट था हिरवानी कुछ समझ पाते इसके पहले ही हमला कर दिया एवम बाहर पहले से ही खड़ी बाइक में बैठ कर फरार हो गए सेलुद के इस बजरंग चौक में बाहरी तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है इस तरह दिनदहाड़े दुकान में घुसकर हमला होना बहुत ही चिंता का विषय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *