खबर हेमंत तिवारी
राजिम/छुरा/विष्णु के राज में मंदिर देवालय में जिस तरह तोड़फोड़ और चोरी हो रही है इसको लेकर प्रदेश में खासकर गरियाबंद जिले में मंदिर देवालय सुरक्षित नहीं हैं ।बीती रात चोरों ने कुलेश्वर महादेव में चोरी की घटना को अंजाम देने की घटना सामने आए थे। इसके बाद प्रदेश के प्रसिद्ध घटारानी मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर के दान पेटी में हाथ साफ किया इस तरह यह बीते लगभग 2 माह के अंदर प्रदेश के प्राचीन और पर्यटन स्थलों की मंदिरों में चोरी की तीसरा मामला है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि लगभग 9 बजे शातिर चोरो ने घटारानी मंदिर प्रांगण में स्थित शारदा माता के मंदिर में प्रवेश कर चोरी को अंजाम दिया है।
मंदिर में रखे दान पेटी को उठा ले गया मिली जानकारी के अनुसार चोरी करने वाले तीन लोग सीसीटीवी फुटेज पर कैद हुए हैं । मंदिर के पास रखें हुए साइकल को उठा ले गए हैं।
यहां घटारानी मंदिर में लगभग तीसरी बार शातिर चोरो ने चोरी कि घटना को अंजाम दिया है। घटारानी मंदिर ट्रस्ट वाले शिकायत के लिए फिगेश्वर थाना पहुंचे। घटारानी मंदिर में चोर रात्रि में ही चोरी की घटना को अंजाम देते है क्योंकि वहां कोई चौकीदार नहीं है मंदिर ट्रस्ट सिर्फ सीसीटीवी कैमरे के भरोसे टीके हुए हैं। इस तरह जिले के शिवलिंग और मंदिरों मे हो रही चोरी और तोड़फोड़ की घटना पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बनी हुई हैं।पर इस प्रकार जिले के मंदिरों में हो रही चोरी से प्रदेश सरकार की छबि थू थू हो रही है। क्योंकि जतमई मंदिर में हुई चोरी की घटना की अब तक कोई कार्रवाई रंग नही लाया है।और चोर पुलिस के पकड़ से बाहर है। वहां कि सीसीटीवी कैमरे हमेशा की तरह बंद था ।इस कारण पुलिस को शायद कोई सुराग नहीं मिला पर घटारानी में तो चोर स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं जिसमें तीन चोर आते दिख रहे हैं तो क्या यहां पुलिस का सफलता मिलेगी या यहां भी उनके हाथ खाली रहेंगे।जांच केवल खाना पूर्ति तक सीमित रह जाता है।इसलिए आज तक जतमई और घटारानी मंदिर के चोर गिरोह कभी पकड़े नही गया है।