पाटन—-नगर में संचालित आर्यावर्त हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों नेअपने शिक्षको के सम्मन में,स्वामी आत्मानंद ऑडोटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया ,कार्यक्रम के मुख्यातिथि नव सृजन बहुआयामी शिक्षण एवम कल्याण संस्थान के अध्यक्ष दिलीप साहू ,थे साथ मे संस्थापक सदस्य नारद सेन,प्राचार्य सुशील साहू जी भी उपस्थित थे,कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती ,एवम सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यर्पण के साथ शुरुआत हुई छात्रों ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत के साथ सभी गुरुजनो का अभिनंदन कर,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी,दिलीप साहू ने का शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते है और हमेशा आदरणीय होते है समाज मे सबसे बड़ा स्थान गुरुओ का ही होता है क्योंकि उन्ही के सिखाये हुवे ज्ञान से छात्र नये आयामो को सृजित करता है,प्राचार्य ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुवे कहा छात्रों को कर्मशील,अनुशासित,ईमानदार,और आदर्श छात्र बनाने के लिए सदैव तत्पर रहे। अध्यक्ष दिलीप साहू ने सभी शिक्षकों को श्रीफल एव उपहार देकर सम्मनित किया कार्यक्रम का संचालन छात्र परिषद के कृष साहू,हिमांशी यादव,मोनालिसा बंछोर,प्रांजलि वर्मा ने किया,कार्यक्रम को सयोजित करने में सांस्कृतिक प्रभारी मनीष साहू का योगदान रहा इस अवसर पर जय प्रकाश साहू,योगेंद्र साहू रितिक मधुकरसेवती वर्मा,संगीत वर्मा,नारायणी वर्मा,प्राची भाले, नेहा भाले, किरण साहू सहित स्कूल के समस्त शिक्षक गण एवम सभी छात्र छात्राए उपस्थित थे,