जय महावीर व्यायाम क्लब झीट के दो खिलाड़ियो का चयन राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में

*नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2024-25 नागरोटा बागवान ( हिमाचल प्रदेश ) मे 06 से 13 अक्टुबर तक अयोजित होगा जिसमे छत्तीसगढ़ वेट लिफ्टिंग टीम मे दुर्ग जिले के दो खिलाड़ियो का चयन हुआ है सब जुनियर बालिका टीम के 40 kg वजन वर्ग में *रेशम साहू* पिता संतोष साहू का चयन हुआ है और सब जूनियर बालक टीम के 49 kg वजन वर्ग मे *कुंदन विश्वकर्मा* पिता भागीरथी विश्वकर्मा का चयन हुआ है, ये दोनो खिलाड़ी जय महावीर व्यायाम क्लब झीट मे अभ्यासरत है l*कोच :- आदित्य कुमार सिन्हा,पोषण लाल पटेल*श्री धर्मेन्द्र कौशिक जी ( उपाध्यक्ष – दुर्ग जिला वेटलिफ्टिंग संघ) श्री रोहित साहू (प्रधान पाठक) श्री ललित साहू (व्यायाम शिक्षक) श्री टिकेश साहू (व्यायाम शिक्षक) *जय महावीर व्यायाम क्लब झीट के पदाधिकारी* श्री सुरेश पटेल जी (अध्यक्ष ) श्री वीरसिंग खुटेल जी (उपाध्यक्ष) श्री आदित्य कुमार सिन्हा (कोषाध्यक्ष) श्री पोषण लाल पटेल ( सचिव)श्री कुमलेश सिन्हा जी ( सहसचिव) *सदस्यगण* श्री हितेश पटेल, ज्ञानचंद देशलहरे , मनीष महेश्वरी, प्रीतम सिन्हा, ओमप्रकाश सिन्हा, लोकेश सारंग, बृजेश पटेल, धर्मेंद्र ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, दीपक साहू, कुंदन साहू, आदि ने दोनो खिलाड़ीयों को बधाई और शुभकामनाएं दीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *