रायपुर,, छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण पर बड़ा फैसला लेते हुए युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पर रोक लगाने का जो निर्णय लिया है उसका प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय संयोजक ललित कुमार बिजौरा ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवम छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रति आभार जताया है । प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय संयोजक एवम छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय सह- प्रवक्ता ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि राज्य शासन द्वारा युक्तियुक्तकरण का जैसे ही फरमान जारी किया गया पूरे प्रदेश भर के शिक्षकों में इस विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त था , तथा अलग अलग शैक्षिक संगठन अपने अपने स्तर पर विरोध करना शुरू किए एवम युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को रद्द करने की मांग भी किये । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने शिक्षकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्वरित इसे संज्ञान में लेते हुए विगत 24 अगस्त को पूरे प्रदेश भर के शैक्षिक संगठनों की बैठक बुलाकर सभी को एकजुट करते हुए 27 अगस्त को प्रमुख सचिव , शिक्षा सचिव , संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से मुलाकात कर युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया , फेडरेशन के दबाव के चलते 28 अगस्त को सचिव स्तरीय वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने एवम शिक्षकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए , छात्र हित , शिक्षक हित , समाज हित में उचित निर्णय लेने बिंदुवार अपनी बात प्रमुखता के साथ रखा तथा युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाए जाने पर 16 सितंबर को प्रदेश व्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी । शासन स्तर पर शैक्षिक संगठनों की एकजुटता को देखते हुए एवम छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के दबाव के चलते आखिर शासन को 29 अगस्त को युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाना पड़ा । शासन द्वारा युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने संबंधी फैसले का प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय संयोजक ललित कुमार बिजौरा , जैनेंद्र गंजीर , विनोद सिन्हा , अनेश्वर चंद्राकर , प्रवीण कुमार सिंग , राकेश सोनी , बद्री प्रसाद चंद्राकर , मिश्री लाल सोनवानी , वेदनारायण चंद्राकर , रूपेश साहू ने स्वागत किया है एवम मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया है ।