छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परंपरा ही हमारी पहचान है…भूपेश बघेल

*टेमरी में कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री

जामगांव आर।युवा क्रीडा मंडल एवं ग्रामवासी टेमरी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री,विधायक पाटन भूपेश बघेल थे।पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने उद्बोधन में युवा साथियों एवं खिलाड़ियों को बधाई देते हुए तन मन को स्वस्थ रखने के लिए खेल जरूर खेलना चाहिए।खेल भावना से ओतप्रोत हो।हमने छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परंपरा को जीवंत रखने के लिए लगातार कार्य किए।आज युवाओं को इस दिशा में कार्य करने की प्रेरणा मिली है।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से बच्चे,युवा,सियान सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।आपके गांव से भरपूर आशीर्वाद से मुझे विधायक बनाए,सहृदय धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं।अध्यक्षता अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग ने की।विशेष अतिथि आशीष वर्मा पूर्व ओएसडी,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री,भेष आठे जोन प्रभारी,रूपचंद साहू सभापति,देवकुमार निषाद,पवन डहरे,चंद्रभान साहू,रामदास मानिकपुरी,रवेल सिंह ठाकुर,लीलाधर साहू उपसरपंच थे।कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता मचांदूर,उपविजेता अरमरी कला एवं तृतीय स्थान में सिवनी(रायपुर)की टीम रही।इस अवसर पर गजेंद्र साहू,डोमेश साहू,दीपक साहू,जितेंद्र साहू,केवल साहू,कमलेश सोनवानी,रोहित ठाकुर,रामचंद सोनवानी,विष्णु,कमल सोनी,परदेशी साहू,कामता सोनी, देवसिंह साहू,चुरामन साहू,केशव बंजारे,बली राम ठाकुर,दीनदयाल साहू,जागेश्वर,निखिल जोशी,रामजी नेताम,तामेश्वर साहू,पार्थ ठाकुर,अजय,अमन बंजारे,लक्की,लुकेश्वर,संजू,आकाश,हेमचंद,चंदन,नागेश,दिनेश्वर साहू,राहुल सोनी,वरुण नेताम खिलाड़ी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *