हाई स्कूल भवन घटकर्रा के पीछे खोदा गया गड्ढा बना रहस्य

ख़बर हेमंत तिवारी
पांडुका/विकासखंड छुरा के पाण्डुका अंचल के ग्राम पंचायत घटकर्रा (पचपेड़ी) में शासकीय हाई स्कूल के पीछे खोदा का गया गड्ढा इन दिनों रहस्य बना हुआ है क्योंकि किसने यहां गड्ढा खोदा और क्यों खोदा है इसका अब तक पता नहीं है। जब स्कूल बंद था उसे समय मई जून के माह में यह गड्ढा खोदा गया है जिसकी जानकारी ना तो ग्राम पंचायत को है ना ही हाई स्कूल के संस्था प्रमुख एवं स्टाफ को लगभग 10 फीट गहरा और 10 फीट लंबाई चौड़ाई खोदा गया यह गड्ढा से अनुमान लगाया जा रहा है कि शौचालय निर्माण के लिए शायद खोदा गया होगा पर लगभग 6 महीना होने को है ऐसे में अभी तक इसका निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ है। तो इस बारे में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।ग्राम पंचायत और हाई स्कूल के संबंधित शिक्षकों का कहना है कि हमे इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है किसने गड्ढा खोदा है।तो वही इसके बारे जब जनपद अध्यक्ष छुरा विद्यालय आय थे उनको भी इस बारे बताया गया था।शाला प्रबंधन का कहना है।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 8; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 132.13889; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: -1; weatherinfo: null; temperature: 39;

हमने सुरक्षा के लिहाज से पूरे विद्यालय के आसपास तार घेरा लगाए थे उसे भी तोड़ दिया गया था और जे सी बी मशीन से लगभग 10 फीट गड्ढा खोदा गया है कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए विद्यालय के पीछे बच्चों का आना-जाना बंद करवा दिया है साथ ही यहां कुछ ईट रेत सामान लाकर भी रखे हैं। और गड्ढा में इन दिनों पानी भरा हुआ है क्योंकि 10 फीट के गड्ढा में इंसान आसानी से डूब सकता है इसलिए इधर आना-जाना पूर्णता बंद करवा दिया है। पर समझ से परे है कि इस बारे में मैं विद्यालय और पंचायत के जानकारी बिना किसने यहां गड्ढा खोद दिया है।और किस उद्देश्य से यह गड्ढा खोदा गया जो रहस्य बना हुआ है। इसलिए जब से स्कूल खुला है तब से यहां गड्ढा ग्राम सहित अंचल में चर्चा का विषय है बना हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *