स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल पाटन में शाला विकास एवम् प्रबंधन समिति का हुआ गठन

अध्यक्ष कुणाल शर्मा ने जारी की सूची*

पाटन क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक शाला पाटन जिसे अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल पाटन के नाम से जाना जाता है का शाला विकास एवं प्रबंधन समिति का गठन जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा नियुक्त अध्यक्ष कुणाल शर्मा द्वारा किया गया है।शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुणाल शर्मा ने सूची जारी करते हुवे अन्य औपचाकरिक प्रक्रिया को पूर्ण करने सूची प्राचार्य को सौंप दिया है। जारी सूची के अनुसार अध्यक्ष कुणाल शर्मा होंगे वही पदेन सचिव वेलेनटीना मसीह प्राचार्य , शिक्षाविद् के रूप में भास्कर सावर्णी , योगेश निक्की भाले नेता प्रतिपक्ष पाटन पदेन सदस्य, पाटन नगर के वरिष्ठ नागरिक श्री किशन पटेल सदस्य, समाज सेवी एवम् पुर्व सरपंच श्री विष्णु निषाद सिपकोना सदस्य, राज देवांगन सदस्य पाटन, श्री सरजू मरकाम सदस्य पाटन, श्रीमती रेणुका बिजोरा सदस्य अटारी (पाटन), नीतेश तिवारी सदस्य पाटन, धनेश्वर साहू सदस्य सोनपुर, रोशन वर्मा सदस्य एवं शाला में कार्यरत विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ श्रीमति दीपा मनोज (SMDC प्रभारी), श्रीमती अंजू राय (HM middle), नेहा ठाकुर (HM primary) श्रीमति ज्योतिबाला को शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य मनोनित किया गया है।शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियो को शाला विकास के क्षेत्र में कार्य करने हेतु स्कूल स्टाफ सहित सभी नव नियुक्त सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *