रायपुर,, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के चुनाव में22 और 23 अगस्त 2024 को विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियो ने बढ़चढ़ हिस्सा लेते हुए अपना अपना नामाकन फॉर्म भरा है,,,,,जिसका विवरण पदवार चुनाव चिन्ह के साथ इस प्रकार है,,,
*अध्यक्ष 01 पद हेतु* डॉ दिलीप घृतलहरे हवाई जहाज , हेमन्त साहू बाइक , सुनील नामदेव जलता हुआ दीपक
सचिव 01 पद हेतु* संदीप कुमार खर्गवंशी बरगद वृक्ष , डॉ सूर्यकांत वर्मा घड़ा *
उपसचिव तृतीय वर्ग01 पद हेतु* अनिता अनंत कुदाल , चंद्र प्रकाश राठौर नाव, संतोष डहरे पुस्तक , सतीश तिवारी खुला छाता *उपसचिव चतुर्थ वर्ग 01 पद हेतु* राहुल दुबे माचिस डिब्बी, विजय कुमार ध्रुव धनुष बाण*
*उपाध्यक्ष तृतीय वर्ग 01 पद हेतु* कैलाश यादव तलवार और ढाल, ओजस्वनि सोनवानी दीवाल घड़ी , विवेक शर्मा दो पत्ती* *
उपाध्यक्ष चतुर्थ वर्ग 01 पद हेतु* मोतीलाल नाग कुर्सी, ललित देवांगन बाल्टी
*कोषाध्यक्ष 01 पद हेतु* पुरुषोत्तम कहार कार, पुष्कर दीवान ताला चाबी*
*कार्यकारिणी सदस्य 05 पद हेतु* छोटेलाल यादव टेबल फेन , दीपक नेताम बस , कमलेश चंद्राकर गुब्बारा , प्रियंका ध्रुव हॉकी स्टिक बाल सहित , पुरुषोत्तम महार झोपड़ी , राजन सिंह ठाकुर टेलीफोन , राजीव कुजुर् सीढ़ी छाप, राम बिशाल ठाकुर पतंग, श्रीमती संतरा बाई कुँआ, श्रीमती यामिनी टंडन ट्रेकटर
चुनाव अधिकारी श्रवण सिंह ठाकुर और सहायक चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि सर्वप्रथम कर्मचारी संघ से प्राप्त मतदाता सूची को प्रकाशन कर, नामांकन फॉर्म भरने के लिए 22 और 23 अगस्त 2024 को कुल दो दिनों तक 12 बजे से 4 बजे तक का समय दिया था ! कर्मचारियों में चुनाव के प्रति अति उत्साह है और वे अपने अपने साथियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है! गौरतलब है कि दिनांक 31 जुलाई 2024 को कर्मचारियों की आमसभा में सर्वसम्मति से संघ का गुप्त मतदान प्रणाली से चुनाव कराने श्रवण सिंह ठाकुर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है, उनसे एक माह के भीतर चुनाव संपन्न करने का आग्रह किया ! उपरोक्त पदों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच 27 अगस्त 2024 को की गई सभी उम्मीदवारों के फार्म सही पाए गए तत्पश्चात वैध आवेदन पत्रों की सूची जारी की गई आज 28 अगस्त 2024 को नाम वापसी मध्यान 12 से 4 बजे के बाद अंतिम उम्मीदवारों की वैध सूची जारी की गई ! श्रवण सिंह ठाकुर और प्रदीप कुमार मिश्र चुनाव अधिकारीद्वय ने बताया कि आज 29 अगस्त को सभी प्रत्याशियों की एक अहम बैठक आहुत की गई जिसमें सभी उम्मीदवारों को चुनाव अधिकारीद्वय ने प्रस्ताव रखा कि चुनाव चिन्ह लॉटरी सिस्टम सेसंबंधित उम्मीदवार अपनी अपनी पर्ची निकालेंगे जो चिन्ह मिलेगा उस पर्ची में अपना नाम, पद और हस्ताक्षर करेंगे इस प्रस्ताव पर सभी एक मटेन होकर लॉटरी सिस्टम से चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाने की सहमति जताई lमतदाताओं से संपर्क करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 08 दिनों के कार्य दिवस का समय मिलेगा *11 सितम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे से 04 बजे तक मतदान होना है* उसके बाद उसी दिन मतगणना पश्चात परिणाम जारी किया जायेगा!