रानीतराई के दरबार मोखली में ताला खोलकर शव को बाहर निकाला
पाटन । पाटन ब्लाक के रानीतराई थाना अंतर्गत दरबार मोखली में एक घर में सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। कोटवार के माध्यम से इस घटना की जानकारी पुलिस को हुई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए रवाना किया। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।जानकारी के अनुसार टिकेश्वर देशमुख (30 वर्ष) मरोदा निवासी अपनी पत्नी अनीता देशमुख (28 वर्ष) और सास भारती वर्मा (50 वर्ष) व बच्चों के साथ दरबार मोखली में रहता था। आज टिकेश्वर देशमुख का शव उसके घर में ही पड़ा मिला। घर में बाहर से ताला लगा था। घर में करीब तीन दिनों पुराना है।
सास के साथ दो दिन पहले हुआ था विवाद
मृतक का उसके सास के साथ विवाद दो तीन दिन पहले होने की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार मृतक का सास भारती वर्मा ने अपने भाई राम अवतार वर्मा को फोन के माध्यम से बताया कि घर मे दामाद के साथ विवाद हो गया, जिससे उसको चोट आई हैं। जाकर देख लेना कि उसका क्या हाल है। इलाज के लिए ले जाना। जब वह पहुंचा तो घर में ताला लगा हुआ था। किसी माध्यम से गांव के कोटवार के साथ जाकर देखा तो शव पड़ा हुआ था। टीआई प्रकाश कांत ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। ताला लगाकर बाकी परिवार वाले कहीं चले गए हैं। घटना दो से तीन दिन पुरानी होने का अनुमान है। पुलिस ने मौके पर पहुंचे जहां ताला खोलकर शव को बाहर निकाला। पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया। घटना स्थल पर फारेंसिक टीम भी पहुंचकर जांच की।