रायपुर। पुरानी बस्ती स्थित राजेश्वरी मठ में रात्रि 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। वही कंस के सातवें संतान के रूप में कन्या योगमाया का जन्म हुआ था। योग माया से महामाया स्वरूपा श्री राजराजेश्वरी महामाया माता का जन्म उत्सव रात्रि 11:30 बजे विशेष श्रृंगार आरती भोग प्रसादी के साथ मनाया गया । राजेश्वरी मठ के सरर्वराकार एवं महामाया मंदिर के न्यासी पं विजय कुमार झा ने बताया है कि महामाया मंदिर में रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक जगराता का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने झुम कर आनंद उठाया।
इसी प्रकार ठाकुरपारा स्थित दुर्गा माता मंदिर में भी मां भगवती का जन्म उत्सव पूजा अर्चना रात्रि 12 बजे किया गया। आतिशबाजी भजन कीर्तन के साथ पुरानी बस्ती में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही। टोलियों में जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी तथा नंद के घर आनंद भयो के भजन से झूम उठे।