सभी ने कृष्ण के लीलाओं से कार्यक्रम को शोभित किया : शिवनारायण
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम “शिकसा मेरे तो गिरधर गोपाल” का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान की उपस्थिति व टीकाराम सारथी “हसमुख” प्राचार्य चुरतेली के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता तुषार सक्ती व राजगीत हेमा चन्द्रवंशी प्रधान पाठक खुर्सीपार भिलाई दुर्ग ने प्रस्तुत कर किया। सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों के कृष्ण लीलाओं पर मनमोहक प्रस्तुति से सभी झूम उठे यही तो हमारे कार्यक्रम का सच्चाई है कि शिक्षक अपनी प्रतिभा को पहचान दे रहे है। प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल, महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू, कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल देवांगन, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने भी अपने उदबोधन में शिकसा शिक्षकों के बीच अलग पहचान बनाने वाला यह प्रथम मंच है। कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी”हसमुख” ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा शिकसा का हर कार्यक्रम सराहनीय व प्रसंशनीय है।जिसे एक परिवार के रूप में जोड़कर रखा है। अंत में गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में हेमराज निषाद व्याख्याता बसना महासमुन्द, शकुंतला बंजारे सहा. शिक्षक ढ़िटोरा कोरबा, ओ.पी.कौशिक “रतनपुरीहा” प्रधान पाठक कुड़कई पेंडरा, प्रेक्षा साहू सहा. शिक्षक गाड़ामोर नवागढ़ बेमेतरा, अर्चना ढोबले सहा. शिक्षक खैरी बेमेतरा, हरनारायण साहू शिक्षक कटरा मरवाही, सावित्री सोनकर सहा. शिक्षक जरौद (क) आरंग रायपुर, झरना राठौर सहा. शिक्षक उमरेली कोरबा, दिनेश कुमार दुबे उच्च वर्ग शिक्षक तखतपुर बिलासपुर, पवित्रा गुप्ता प्रधान पाठक बासनपाली तमनार रायगढ़, रूक्मणी साहू प्रधान पाठक गौरड़ीपा बिलाईगढ, रामलाल कोसले प्रधान पाठक बछौद जांजगीर, गुंजन वार्ष्णेय शिक्षक हाथरस उ.प्र., राजीव गुप्ता सहा. शिक्षक पानीखेत घरघोड़ा रायगढ़, प्रीति शुक्ला सहा. शिक्षक हांफा बिलासपुर, दिलीप श्रीवास सहा. लेखाकार बिलासपुर, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, अनिता श्रीवास सहा. प्राध्यापक बिलासपुर, रामकुमार पटेल व्याख्याता मचखंडा बिलासपुर, रेखा पात्रे सहा. शिक्षक डोंगियापारा बेलादुला जैजैपुर सक्ति, कविता श्रीवास सहा. शिक्षक हांफा सकरी बिलासपुर, सुमन लता साहू सहा. शिक्षक मोहतरा नवागढ़ बेमेतरा, शकुन्तला सहंश सहा.शिक्षक पतरापाली पूर्व रायगढ़, तारा बन्छोर प्रधान पाठक इन्दिरा नगर चरोदा दुर्ग, कामती ठाकुर प्रधान पाठक सिवनी नवागढ़ बेमेतरा, श्रुति कोरी सहा. शिक्षक हाँफा बिलासपुर, मनोहर लाल यादव प्रधान पाठक भिलाई बलौदा जांजगीर, सुनीता चौधरी अध्यापिका नीमच म.प्र., हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग रायपुर, प्रियंका सिन्हा सहा.शिक्षक धनौली भरतपुर, शिवकुमार अंगारे से.नि.शिक्षक बंगला मटिया बालोद ने कृष्ण भजन व गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के सफल संचालन राधेश्याम कंवर व्याख्याता पीथमपुर जांजगीर व संगठन मंत्री शिकसा तथा आभार प्रदर्शन डाॅ. शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक ने किया।