रायपुर,,,,पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि वि वि ने कुछेक नियमित कर्मचारियो को सातवें वेतन मान के एरियर्स का भुगतान किया और कुछेक कर्मचारियो छोड़ दिया है। सेवानिवृत और कुछेक नियमित कर्मचारीयो को अंतिम किश्त के एरियर्स भुगतान रोक दिया है जिससे सेवानिवृत और नियमित कर्मचारियो में भारी रोष है। उक्त जायज मांग का समर्थन पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय संघ ने अपना समर्थन दिया है। कर्मचारी कुलपति / कुलसचिव से मिलते हुए पूर्व में ही ज्ञापन सौंप चुका है। इसके साथ ही वि वि की सर्वोच्य बॉडी कार्य परिषद के सदस्यों से भी लगातार उनसे ब्यक्तिगत रूप से मिल कर अपनी समस्या रखते हुए सातवे वेतन मान के उपरोक्त एरियर्स और अर्जित अवकाश नगदीकरण छठवें वेतन मान और सातवें मान के बीच के अंतर की राशि का भुगतान शीघ्र करने का निवेदन करते हुए पत्र सौप कर अपनी ब्यथा बताई। प्रदीप मिश्र ने बताया कि 31 मार्च 2022 तक सेवानिवृत हुवे कर्मचारियो को छठवें वेतन मान के आधार पर अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान किया गया आश्चर्य है कि ये कर्मचारिगण सातवे वेतनमान के आधार पर वेतन लेते हुए ही सेवानिवृत होते हैं। इन कर्मचारीयों ने विगत दो वर्षो से लगातार आवेदन और निवेदन करते आ रहें हैं उन्हे केवल आश्वासन ही दिया गया। अब इन सभी कर्मचारीयो के छठवें वेतन मान और सातवे वेतनमान के बीच के अर्जित अवकाश नगदीकरण के अंतर की राशि के एरियर्स का भुगतान करने के लिए संघर्ष करते हुए एक जुट हुए हैं । प्रदीप मिश्र ने बताया सातवें वेतनमान के अंतिम किस्त के एरियर्स का भुगतान समस्त सेवा निवृत कर्मचारियो को माननीय कार्य परिषद की 21 अगस्त 2024 को होने वाली बैठक में रख कर भुगतान करने का निवेदन / मांग माननीय कुलपति जी और कार्य परिषद के सदस्यों से मिल कर किए हैं। उक्त ज्ञापन सौंपने के लिए तीर्थराम यादव, राकेश शुक्ला, सोनसाय ठाकुर, दानीराम, शिरिष त्रिवेदी, सुरेंद्र वर्मा , गणेशराम यादव, कृष्ण कुमार वर्मा , मोह्माद अकिल, अलखराम साहू, राधेश्याम साहू,विष्णुदास मानिकपुरी , अशोक पाठक प्रदीप मिश्र आदि उपस्थित थे। प्रदीप मिश्र ने अपने समस्त साथियों को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार ब्यक्त किया।