पाटन – नगर पंचायत पाटन के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले को शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के जनभागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष बनाएँ जाने के पश्चात अपने साथियों के साथ योगेश निक्की भाले ने दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल एवं भाजपा दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा दोनों नेताओं से मिलकर आभार जताया योगेश निक्की भाले के साथ मिलने वालों में केवल देवांगन सागर सोनी,आदित्य सावर्णी,मिलन देवांगन,ओमप्रकाश साहू,महेश लहरी मौजूद थे।