पाटन एसडीएम को सौपे गए मवेशी फिर से सड़कों और खेतों पर…

पाटन। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर द्वारा शुक्रवार को घुमंतू पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान से बचाने एवं की मांग को लेकर एसडीएम पाटन लवकेश ध्रुव को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी को 15 अगस्त तक घुमंतू मवेशियों का उचित प्रबंधन करने का अल्टीमेटम दिया था। 15 अगस्त  तक मवेशियो का समुचित व्यवस्था नही किए जाने पर 16 अगस्त को पूरे पाटन क्षेत्र के छुटटा जानवरो को एस.डी.एम. कार्यालय के सामने लाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए गौ सत्याग्रह किया गया। कांग्रेस कार्य के विरोध प्रदर्शन के बाद एसडीएम पाटन को सभी मवेशियों को सुपुर्द कर दिया गया था। जिसके बाद सभी मवेशियों को विश्राम गृह पाटन के पास हेलीपेड में रखा गया था। कुछ मवेशियों को तुरंत मवेशी पकड़ने वाले वाहन से पाटन गौठान भेजे जाने की जानकारी मिली है। बाकी बचे हुए मवेशियों को शाम होने के बाद हेलीपेड से छोड़ दिया गया। जिसके कारण क्षेत्र के किसान कल रतजगा करने को मजबूर रहे।

गौ सत्याग्रह के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस करकर्ताओं द्वारा पाटन क्षेत्र के अलग अलग गांवों से लाए गए सभी मवेशियों को उनके उचित प्रबंधन करने के लिए एसडीएम लवकेश ध्रुव के सुपुर्द कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया था।
प्रदर्शनकारियों द्वारा एसडीएम को सुपुर्द किए मवेशियों की उचित प्रबंधन नही किए जाने के कारण कल शाम तक ही पाटन एवं उसके आसपास के गावों में मवेशियों की जमघट पहले से ज्यादा देखने को मिल रहा है। पाटन नगर के आसपास के गावों में हर तरफ खुले में मवेशी घूमते देखने को मिल रहा है। साथ ही किसानो के खेत की फसल को नुकसान पहुंचा रहे है।
गौरतलब हो की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौ सत्याग्रह के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने के दौरान कहा था कि घुमंतू जानवरो का प्रबंधन नही किए जाने पर एक दिन पहले अल्टीमेटम दिया जायेगा उसके बाद भी प्रबंधन नही होने पर आसपास के शासकीय कार्यालयों में ही घुमंतू मवेशियों को बांध दिया जायेगा।
सुपुर्द किए मवेशियों की प्रबंधन की जानकारी लेने एसडीएम लवकेश ध्रुव को उनके मोबाइल नंबर में संपर्क किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन नही उठाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *