पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ,,

रायपुर,,,पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के चुनाव हेतु प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत चुनाव अधिकारी श्रवण सिंह ठाकुर ने सर्वप्रथम संघ द्वारा प्राप्त मतदाता सूची को प्रकाशन कर प्रशासन विभाग के सूचना पटल पर लगा दिया है , इसमें समस्त कर्मचारियों को इस सूची का अवलोकन करने का निवेदन किया है। जिसमें जिन कर्मचारियों को कोई दावा आपत्ति करना हो अथवा अपने नाम को सदस्यता सूची से हटवाना हो अथवा जोड़ना हो ऐसे कर्मचारी सदस्य चुनाव अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं एवं जिन कर्मचारियों को सदस्य बनना है ऐसे कर्मचारी चुनाव अधिकारी से सदस्यता फार्म प्राप्त कर एवं पूर्ण रूप से भरकर अथवा एक आवेदन देकर निर्धारित शुल्क जमा कर संघ का सदस्य बन सकते हैं ।गौरतलब है कि दिनांक 31 जुलाई 2024 को कर्मचारियों की आमसभा में सर्वसम्मति से संघ का गुप्त मतदान प्रणाली से चुनाव कराने श्रवण सिंह ठाकुर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिसे एक माह के भीतर चुनाव संपन्न करने का आग्रह किया गया है। श्रवण सिंह ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर एवं मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 16 8.2024 तक अंतिम तिथि दावा आपत्ति के लिए निर्धारित किया है। इसके बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर नामांकन भरने की तिथि ,दावा आपत्ति ,नाम वापसी की तिथि तथा मतदान एवं मतगणना की तिथि के लिए कर्मचारियों की आमसभा बुलाकर जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *