वि. वि. के कर्मचारी संघ ने वित्त नियंत्रक पर सातवे वेतन मान के एरियर्स भुगतान के मामले में लगाया तानाशाह/छल और पक्षपात का आरोप

रायपुर,, पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. कर्मचारी संघ ने सातवे वेतन मान के अंतिम किश्त के एरियर्स भुगतान नहीं करने पर 6 अगस्त 2024 से धरना करने का दिया अल्टीमेटम तब कंही जाकर वि वि ने 05.08.2024 को आनन फ़ानन में आधे अधूरे नियमित कर्मचारियों की एरियर्स राशि का भुगतान किया । कर्मचारी संघ के पदेन अध्यक्ष सुनील नामदेव और सचिव संदीप खर्गवंशी ने बताया कि वित्त नियंत्रक द्वारा नियमित 80 से 90 कर्मचारी और सभी सेवानिवृत कर्मचारीओ को छोड़ते हुए अपने चहेते नियमित कर्मचारियों को जिनकी आडिट आपत्ति उपरांत वसूली थी उन्हे नियम विरुद्ध जाकर एरियर्स भुगतान किया गया,, जिस पर कर्मचारी संघ ने वित्त नियंत्रक के सामने अपनी घोर आपत्ति दर्ज कराई । वित्त नियंत्रक ने संघ के प्रतिनिधि मंडल से 14 अगस्त 2024 को चर्चा के दौरान कहा कि आप लोग अपने कर्मचारियों से एक वचन पत्र (अंडर टेकिंग)भरवा लीजिये तो भुगतान किया जा सकता है तब संघ ने तत्काल घोर आपत्ति दर्ज करते हुए वित्त नियंत्रक से पूछा कि पिछले पांच किश्त का एरियर्स का भुगतान किये हो उसका एक भी कर्मचारी का भरा हुआ अंडर टेकिंग दिखा दो , वित्त नियंत्रक चुप हो गये क्योकि इसके लिए किसी भी कर्मचारी ने अंडर टेकिंग नहीं भरा है पिछले पाँच किश्त के एरियर्स का भुगतान शासन के आदेश से वि वि ने किया है। उसी शासन के नियमों के तहत अंतिम किश्त के एरियर्स का भुगतान वि वि करे अन्यथा धरना / हड़ताल करने के लिए कर्मचारी संघ मजबुर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी वित्त नियंत्रक और वि वि प्रशासन की होगी। ज्ञातब्य हो कि 6 अगस्त 2024 को कर्मचारी संघ के धरना प्रदर्शन की चेतावनी के बाद वि वि ने अपने चहेते कर्मचारियो की जिनकी वसूली होनी थी उन्हे बिना पत्रादी दिये एरियर्स का भुगतान कर दिया । वहीं कई नियमित कर्मचारियों को बिना कोई सूचना दिये /कोई पत्र दिये वसूली का बहाना बना कर वित्त नियंत्रक ने तानाशाही रवैया अपनाते हूँए एन रक्षाबंधन के त्योहार के समय उनका एरियर्स रोक दिया। वि. वि. / वित्त नियंत्रक द्वारा नियमित कर्मचारियों को बिना किसी प्रकार की पूर्व सूचना / पत्र दिये कर्मचारीयो की एरियर्स की राशि कैसे रोक सकता है। इस पर संघ ने सवाल उठाया। यह तथ्य वि. वि वित्त नियंत्रक के द्वारा अपनी मनमानी और तानाशाही रवैये को दर्शाता है। वित्त नियंत्रक से जब जब कर्म चारी संघ मिलता रहा तब तब उनके द्वारा बार बार यह आश्वाशन दिया जाता रहा की आप लोगों को एरियर्स का भुगतान रक्षा बंधन के पूर्व कर दिया जायेगा ।लेकिन वित्त नियंत्रक ने कर्मचारी संघ और कर्मचारियों को अंधेरे में रखते हुए उनके साथ छल किया जिसकी कर्मचारी संघ घोर निंदा करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज करता है। एरियर्स भुगतान अभी सवालों के घेरे में है क्योंकि जब एरियर्स भुगतान की स्वीकृति ली गयी तब जिन लोगों की रिकवरी निकली है उन्हें पत्र या आदेश के माध्यम से सूचित किया जाना था की आपकी रिकवरी निकली है आपको बाद में एरियर्स की राशि भुगतान की जावेगी पर ऐसा नहीं किया गया । संघ मांग करता है कि जिन जिन नियमित कर्मचारीओ की रिकवरी निकली है और उनकी लंबी सेवा अवधी को देखते हुए है उस कर्मचारी से सहमति लेकर उन्हें उनके वेतन से प्रति माह एक निश्चत राशि की कटोति कर वसूली पूरी कर ले इस पर संघ को कोई आपत्ति नहीं है। पर ऐसे सभी नियमित कर्मचारीओ और सेवानिवृत कर्मचारीयों को भी एरियर्स का भुगतान त्यौहार के पूर्व कर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *