रायपुर,, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र जी ने बताया कि उनके साथ सेवानिवृत कर्मचारीयो ने माननीय कुलपति जी से मिलकर उन्हे अवगत कराया कि 31 मार्च 2022 तक सेवानिवृत हुवे कर्मचारियो को छठवें वेतन मान के आधार पर अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान किया गया विडंबना देखिये कि ये कर्मचारिगण सातवे वेतनमान के आधार पर वेतन लेते हुए सेवा निवृत होते हैं।
इन कर्मचारीयों ऐसा कौन सा अपराध किया है की विगत दो वर्षो से लगातार आवेदन और निवेदन करते आ रहें हैं कि उन सभी कर्मचारीयो के छठवें वेतन मान और सातवे वेतनमान के बीच के अर्जित अवकाश नगदीकरण के अंतर की राशि के एरियर्स का भुगतान आज पर्यंत तक नही किया गया।
ज्ञातब्य है कि अप्रेल 2022 से जो कर्मचारी सेवा निवृत हुवे हैं उन्हे सातवें वेतन मान के आधार पर ही अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान किया जाना प्रारम्भ किया गया।
प्रदीप मिश्र जी ने बताया सातवें वेतनमान के अंतिम किस्त के एरियर्स का भुगतान समस्त सेवा निवृत कर्मचारियो को 15 अगस्त तक अथवा माननीय कार्य परिषद की 21 अगस्त को होने वाली बैठक के पूर्व करने का निवेदन / मांग माननीय कुलपति जी से की गई।
उक्त चर्चा सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई सर्वश्री कर्म चारी संघ के अध्यक्ष सुनील नामदेव सचिव संदीप खर्गवंशी , तीर्थराम यादव, राकेश शुक्ला, सोनसाय ठाकुर, दानीराम, शिरिष त्रिवेदी, विष्णुराम वर्मा , गणेशराम यादव, सुरेंद्र वर्मा उपेंद्र यादव अशोक पाठक आदि उपस्थित थे। प्रदीप कुमार मिश्र ने कुलपति जी और समस्त साथियों को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार ब्यक्त किया।