आदर्श शिक्षक-पालक बनकर राष्ट्र निर्माण में बहुमूल्य योगदान देवें- अशोक साहू

***समर्पित शिक्षक और जागरूक पालक के बच्चे जीवन में ज्यादा सफल होते हैं- रमन सिंह टिकरिहा

शिक्षक के कार्य ही उन्हें सम्मान दिलाता हैं- श्रीमती मनोरमा टिकरिहा सरपंच कौही*

*कौही में आयोजित शिक्षक -पालक मेगा बैठक में मेघावी विद्यार्थी व सेवाभावी पालक एवं पदोन्नत शिक्षक सम्मानित*छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार संकुल केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

रानीतराई मेगा शिक्षक-पालक बैठक का आयोजन 6 अगस्त को सुबह 10बजे से शासकीय प्राथमिक शाला कौही में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया।बैठक का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा ज्ञान दायिनी मां सरस्वती एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण पश्चात विद्यालय के शाला नायक रोहन निषाद द्वारा संविधान के प्रस्तावना वाचन से किया गया।तत्पश्चात् संकुल केन्द्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा विभाग द्वारा प्रेषित 12 बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी साझा किया गया।इस दौरान उपस्थित शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पदाधिकारियों व मेघावी विद्यार्थीयों ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी में उपस्थित जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि आदर्श शिक्षक-पालक बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देवे साथ ही विशिष्ट अतिथि जनपद सभापति रमन सिंह टिकरिहा ने कहा कि समर्पित शिक्षक और जागरूक पालक के बच्चे जीवन में ज्यादा सफल होते हैं। साथ ही उपस्थित कौही के सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकरिहा ने शिक्षक के योगदान को सराहते हुए कहा कि शिक्षक के कार्य ही सम्मान दिलाता है।शिक्षक पालक बैठक को समारोह पूर्वक आयोजित करके संकुल केन्द्र अंतर्गत मेघावी विद्यार्थियों एवं जागरूक पालकों व सेवाभावी दानदाता नागरिकों सहित पदोन्नत शिक्षक का सम्मान किया गया। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला कौही से प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नत शिक्षक भानू राम साहू के द्वारा विद्यालय में 15 वर्ष शिक्षा के माध्यम से दिए बहुमूल्य योगदान को सम्मान देते हुए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राकेश ठाकुर ने किया। तथा संकुल समन्वयक संजय खिलाड़ी ने संकुल के प्रतिवेदन के साथ शिक्षक पालक बैठक के आयोजन पर प्रकाश डाला।इस दौरान संकुल केन्द्र के बच्चियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस दौरान संकुल केन्द्र कन्या रानीतराई के सभी विद्यालयों से बड़ी संख्या में शिक्षक, पालकगण, जनप्रतिनिधिगण और मेघावी विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शासकीय प्राथमिक शाला कौही के प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *