रायपुर, रायपुरा बेटी बचाओ मंच ने महादेव घाट स्थित बड़े हनुमान गार्डन में उत्साह के साथ हरियाली उत्सव मनाया। मुख्य अतिथि मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा थे । ग्रीन थीम के अनुसार सभी महिला पदाधिकारी हरे रंग की साड़ी के साथ हरे रंग की चूड़ी, बिंदी सहित सोलह श्रृंगार के साथ पहुंची थी। आयोजन का आनंद लेने महिलाएं सावन के गीत गाते हुए थिरकने लगी। उक्त अवसर पर हरियाली क्वीन और विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सरस्वती साहू सावन क्वीन विजेता तथा सरला इंगले उपविजेता बने। हरित श्रृंगार विजेता भारती रोमनाथ शर्मा तथा उपविजेता वीणा तिवारी घोषित हुए। शारदा मिश्रा तथा सरिता शर्मा को श्रेष्ठ कार्यकर्ता अवार्ड से नवाजा गया। श्रेष्ठ श्रृंगार के लिए सुधा शर्मा , प्रमिला कोपुलवार तथा गेम्स में विजेता शिखा शर्मा, इमला ठाकरे, गीता विश्वकर्मा , अंताक्षरी में रत्ना शर्मा, अंजनी शर्मा व रश्मि शर्मा विजयी रहे । अंत में मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा तथा महादेव घाट परिक्षेत्र अध्यक्ष रत्ना शर्मा ने प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किया।