सातवें वेतनमान के अंतिम किश्त के एरियर्स भुगतान नहीं होने पर 6 अगस्त को कुलसचिव कार्यालय के कारिडोर में धरना देंगे वि. वि .कर्मचारी

रायपुर। 3 अगस्त 2024सातवें वेतनमान के अंतिम किश्त के एरियर्स भुगतान नहीं होने पर 6 अगस्त 2024 को दोपहर 1.30 बजे के बाद वि वि के कर्मचारियो का कुलसचिव कार्यालय के कारिडोर में धरना,, सातवें वेतनमान के एरियर्स के अंतिम किस्त का भुगतान के लिए छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग ने दिनांक 11.06.2024 को आदेश जारी कर दिया है शासन के उक्त पत्र के परिपेक्ष में कर्मचारी संघ ने दिनांक 12.6. 24 एवं 10.7.24 को दो दो बार कुलसचिव और वित्त-नियंत्रक जी को एरियर्स के संबंध में पत्र देकर भुगतान के लिए निवेदन कर चुका है। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुनील नामदेव और सचिव संदीप ने बताया कि अपने सभी पदाधिकारीओ के साथ कुलसचीव से मिलकर एरियर्स भुगतान के सम्बन्ध में चर्चा किये उक्त चर्चा में कुलसचिव ने एरियर्स भुगतान दिनांक 02.08.2024 तक भुगतान किये जाने का आश्वासन दिया था उक्त आश्वाशन के बाद भी आज पर्यंत तक एरियर्स का भुगतान नहीं किये जाने से कर्मचारियो में आक्रोश ब्यापत है। इस संबंध में 31 जुलाई 2024 को हुई आमसभा मे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि 5 अगस्त तक यदि एरियर्स की राशि का भुगतान कर्मचारियो के खाते में नही आता है तो 06 अगस्त 2024 मंगलवार को भोजनावकाश 1.30 बजे से सभी कर्मचारीगण एरियर्स की राशि खाते में आते तक सभी नियमित तृतीय/चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियो ने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।उक्त निर्णय का पूर्ण स्वागत करते हुए सभी सेवानिवृत कर्मचारीयों ने भी पूर्ण समर्थन देते हुए सभी सेवानिवृत कर्मचारियो के भी लंबित सातवे वेतनमान के अंतिम किश्त का एरियर्स और सातवे वेतनमान के आधार पर अर्जित अवकाश नगदीकरण के लंबित एरियर्स का भुगतान नियमित कर्मचारियो के साथ साथ एक ही देयक में बना कर भुगतान किये जाने की मांग को लेकर सभी सेवा निवृत कर्मचारियो ने भी अपना समर्थन देते हुए दिनाक 06.08.2024 प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर वि वि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे उसके बाद कुलसचिव कार्यालय के कॉरिडोर में एरियर्स भुगतान होने तक धरना पर बैठेंगे,,,,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *