भविष्य में हमारी शिक्षा नीति विश्व स्तर पर नई पहचान बनायेगी ,,सांसद
रायपुर,, शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर में नव प्रवेशित छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद, रायपुर बृजमोहन अग्रवाल ने नव प्रवेशित छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों के लिए महाविद्यालय में प्रवेश जीवन की नई शुरुआत है,जहाँ विद्यार्थी अपने भविष्य की नींव तैयार करते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम में अलग-अलग विषयों से अवगत होंगे निश्चित रूप से भविष्य में हमारी शिक्षा नीति विश्व स्तर पर नई पहचान बनायेगी । उन्होंने छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ते रहने एवं संयमित जीवन जीने की बात कही ।
सांसद महोदय ने महाविद्यालय के विभिन्न विकास कार्यों हेतु पी. एम. उषा फंड से पाँच करोड़ रुपये देने की घोषणा की। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने कहा दीक्षारम्भ कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से नव प्रवेशित छात्राओं को अवगत कराना है। छात्राएँ चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के अंतर्गत अध्ययन करेंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में छात्राओं को बहुसंकाय अध्ययन की सुविधा प्राप्त है। प्रदेश में इस सत्र से सभी शासकीय ,अशासकीय महाविद्यालय एवं विश्विद्यालय में संचालित किया जा रहा है।
नव प्रवेशित छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति से अवगत कराने महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त प्रथम सेमेस्टर की पाँच छात्राओं दीप्ति नारंग, आशी कुमारी, नेहल जैन, हर्षिता देवांगन एवं मानसी पाण्डेय को एन. ई. पी. एम्बेसडर के रूप में चयनित किया गया है । जिनका कार्य नवप्रवेशी छात्राओं को उनकी कक्षाओं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों से अवगत कराएंगी।
कार्यक्रम में नेताप्रतिपक्ष नगर निगम रायपुर श्रीमती मीनल चौबे एवं पार्षद श्रीमती सीमा कंदोई विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का संचालन आईक्यू ए सी प्रभारी डॉ. उषा किरण अग्रवाल व आभार प्रदर्शन डॉ. कल्पना मिश्रा ने किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, महाविद्यालय के अधिकारी- कर्मचारी, एवं नव प्रवेशित छात्राएं उपस्थित रहे।