Homeधर्म समाज संस्थाभागवत कथा सुनने सुनाने मे ज्ञान, भक्ति, वैराग्य का समावेश होता है...

भागवत कथा सुनने सुनाने मे ज्ञान, भक्ति, वैराग्य का समावेश होता है तभी सर्वत्र सुख शांति की प्राप्ति,,,,आचार्य इंद्र कुमार शास्त्री

प्रयागराज. श्री मद भगवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का संगीतमय् आयोजन ग्राम कपड़ौरा (महराज के पुरवा) मे 18 मार्च से 25 मार्च तक श्रीमती शोभा ठाकुर के स्मृति मे किया जा रहा हैं.आयोजक एवं मुख्य श्रोता अर्कनाथ ठाकुर(नेता जी) है. कथा वाचक मानस कोकिलाचार्य चित्रकूट धाम के इंद्रकुमार शास्त्री व्यास पीठ से कथा सुनाई. कथा वाचक ने कहा कि भागवत कथा सुनने एवं सुनाने मे भक्ति ज्ञान बैराग का समावेश होता है तभी कथा का लाभ एवं सर्वत्र सुख की प्राप्ति होती है. आचार्य ने कहा जितना अधिक मोह है वही दुख का कारण होता है उन्होने एक भागवत का महात्म बताते हुए कहा कि श्रीमद भागवत कथा संसार के सभी दुखो को दूर करने वाला है. भागवत कथा से जो सदा पाप करते रहते है. उनका भी पाप नष्ट हो जाता है. पाप मनसा वाचा कर्मना से होता है. जिसके भी कान मे भागवत का एक अंश भी कान से अंदर चला गया तो सभी पाप को दूर कर देता है , मानस कोकिलाचार्य ने महात्मा धुंधकारी की कथा एवं गोकरण कथा का वर्णन करते हुए मुक्ति पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुत्र से मुक्ति नही होती मुक्ति तो सद कार्य एवं माता पिता के सेवा से मिलता है उन्होने कहा कि पुत्र चार प्रकार के होते है शत्रु ऋण, उदासीन ,सेवक पुत्र होते है जो मनुष्य को अपने कर्मो से मिलता है भगवान की भक्ति एवं वौराग्य मे ही मुक्ति है आज कथा मे जीत बहादुर सिंह,दयशंकर द्विवेदी,कोशलेश दुवेदी,नंद गोपाल तिवारी,अशोक झा,शिवकांत झा,दुर्गा दत्त झा,दीपू पाठक,पत्रकार प्रमोद बाबू,निर्मल वर्मा,सुरेश झा,रामहर्ष द्विवेदी के अलावा घर परिवार के सैकड़ो श्रद्धालुगण उपस्थित रहे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments