पाटन। विकासखंड पाटन के प्राथमिक शालाओं में पदस्थ सभी 527 शिक्षकों का निपुण भारत मिशन के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता का प्रशिक्षण विकासखंड समन्वयक और विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया हैं। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य राज्य से प्राप्त शिक्षक संदर्शिका , अभ्यास पुस्तिका , पाठ्यपुस्तक और अन्य सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग कर बच्चों में निपुणता लाना हैं। इसी सन्दर्भ में कार्यक्रम की गुणवत्ता व प्रभाव को अवलोकन करने विभा फाउंडेशन व लैंग्वेज & लर्निंग फाउंडेशन के द्वारा 24 जुलाई 2024 को पाटन विकासखंड से शासकीय प्राथमिक शाला खम्हरिया , मोतीपुर , कोपेडीह धमधा विकासखंड प्राथमिक शाला चोरहा रामपुर का संयुक्त स्कूल विजिट कर कक्षा-कक्ष की गतिविधियों का अवलोकन किया गया।
विजिट के पश्चात विकासखंड स्तर पर सभी SRG, DRG और CAC के साथ बैठक रखा गया जिसमें उनके द्वारा विजिट में प्राप्त अनुभव साझा कर संकुल अकादमिक समन्वयक और FLN के मास्टर ट्रेनर्स के अनुभव लेकर कार्यक्रम की गुणवत्ता और बेहतरी के लिए सुझाव आमंत्रित गए । विकासखंड स्त्रोत समन्वयक खिलावन चोपडिया के द्वारा विशेष रूप से FLN मिशन की गंभीरता को सभी शिक्षक व संकुल समन्वयक के संज्ञान में लाते हुए सभी शालाओं में संदर्शिका , अभ्यास पुस्तिका और पाठ्यपुस्तिका का उपलब्ध होना एवं उनका सही तरीके से उपयोग के महत्त्व को बताया गया। उक्त बैठक में अनिल सैनी , आरती (विभा फाउंडेशन) नेहा , सना (सेंट्रल टीम LLF ) मंजू (स्टेट मेनेजर LLF) जिला स्तर पर रामरतन मीणा , खिलावन चोपडिया , ब्लॉक समन्वयक कुलेश्वर साहू, वसुंधरा पांडे, FLN मास्टर ट्रनेर्स मुकेश साहू , खिलेश वर्मा ,मिताली चौधरी , रेणुका वर्मा , अनकेश्वर महिपाल, संजय खिलारी , रामलखन फेकर , रोशन देशमुख ,अभिषेक वर्मा, सालिक राम ठाकुर उपस्थित रहें।