Homeधर्म समाज संस्थासंत सिरोमणि भक्त माता कर्मा की जयंती तरीघाट में धूमधाम से मनाई...

संत सिरोमणि भक्त माता कर्मा की जयंती तरीघाट में धूमधाम से मनाई गई,बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग कार्यक्रम में हुए शामिल

पाटन। पुरातत्व गांव तरीघाट मे स्थानीय साहू समाज द्वारा संत शिरोमणि मां कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई, कार्यक्रम में सर्वप्रथम साहू भवन में स्थित मां कर्मा माता मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई,स्वाजातीय बंधुओं द्वारा मां कर्मा की आरती उतारी गई, इसी बीच कार्यक्रम में बरसात ने खलल डाली परंतु समाज के लोगों के भावभक्ति के सामने बारिश भी फीका पड़ गया, कार्यक्रम में स्वाजातीय लोगों के लिए अलग अलग खेल का आयोजन हुआ, जिसमें साहू समाज के महिलाओं, बच्चों व पुरुषों ने हिस्सा लेकर दमखम दिखाये,व अपनी श्रेष्ठता साबित की,ततपश्चात कार्यक्रम में कलशयात्रा निकाली गई जो गांव के सभी प्रमुख चौक चौराहे होते पूरे गांव का भ्रमण किया, जिसके बाद पुनः सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इसमे समाज के महिलाओं के साथ पुरुषों ने भाग लेकर सांस्कृतिक विरासत को अपने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया,कार्यक्रम में स्थानीय साहू समाज के अध्यक्ष शशिधर साहू,देव नारायण साहू, छगनलाल साहू, कोषाध्यक्ष बेदराम साहू, सचिव डाक्वर साहू, युवा अध्यक्ष में रूपेश साहू,महिला प्रकोष्ठ के नीलम साहू, माया साहू चंद्रिका साहू,सरपंच अशोक साहू, पुर्व अध्यक्ष यशवंत साहू, डा. राजू साहू, तमेश साहू, पंच गंगा राम, रमेशर साहू, चित्ररेखा साहू, कमलेश्वरी,रेखा साहू सहित अन्य उपस्थित थे।

भव्य शोभायात्रा निकाल पूरे गांव में भ्रमण कराया

मां कर्मा के पूजा अर्चना के पश्चात आरती उतारी गई, उसके साथ ही बाजे गाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाल कर गांव के प्रमुख चौक चौराहे का भ्रमण कराया गया,जो भाठापारा होते स्कूल पारा से वापिस साहू पारा,बस्ती पारा,गोस्वामी पारा होते मां महामाया के मंदिर होते हुए पुनः साहू भवन पहुंची।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति

मां कार्मा की जयंती समारोह में स्वजातीय बंधुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, इसी बीच कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई जिससे अतिथियों व दर्शकों के मे समा बांध दी, एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा भाव विभोर हो गए।

कार्यक्रम में बारिश ने डाली खलल,

तरीघाट मे विशाल रूप से संत सिरोमणि मां कर्मा की जयंती समारोह मना रही थी कि इसी बीच जोरदार बारिश शुरू हो गई जिससे कुछ समय के लिए कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हो गई, परंतु स्वाजातीय बंधुओं ने धैर्य रखते हुए बारिश को फीका कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments