सेलूद। छत्तीसगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा सेलूद में विद्युत वितरण केंद्र का शुभारंभ 21 दिसम्बर 2022 को किया गया था। विभाग द्वारा विद्युत वितरण केंद्र के शुभारम्भ किये गए 2 महीने से अधिक समय हो चुका है लेकिन आज तक सेलूद मे विद्युत वितरण केंद्र का संचालन शुरू नही हुआ है। जिसके कारण आज भी लोगों को पहले की तरह उतई केंद्र पर निर्भर होना पड़ रहा है।
सेलूद विद्युत वितरण केंद्र मात्र 3 नियमित कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है। इस केंद्र के अंतर्गत 19 गाँव आते है। सेलूद में केंद्र का संचालन शुरू होने से उपभोक्ताओं को समय की बचत होगी।
विभाग की लापरवाही के कारण 19 गाँव के उपभोक्ताओं को आज भी उतई विद्युत वितरण केंद्र का चक्कर लगाना पड़ रहा है। वहां के कर्मचारियों को भी दो जगह का कार्य करने से अतिरिक्त भार उठाना पड़ता है। कई बार विभागीय कर्मचारी ना चाहते हुए भी उपभक्ताओ के साथ कहा सुनी भी हो जाता है।