Homeशिक्षाअमेरी स्कूल के आठ विद्यार्थियों का साधन में हुआ चयन

अमेरी स्कूल के आठ विद्यार्थियों का साधन में हुआ चयन


पाटन ।राष्ट्रीय साधन सह प्राविण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमेरी के 8 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। छात्रवृत्ति परीक्षा में अमेरी स्कूल पाटन ब्लाक में लगातार 2 वर्षों से प्रथम स्थान पर है। चयनित विद्यार्थियों मे अनुराग लहरी, विनय वर्मा ,लीखेंद्र यादव, इशिका वर्मा ,भूमिका यादव ,अनीशा मानिकपुरी, टीकेश्वरी सार्वे , और मीनाक्षी धीवर है। इस परीक्षा में चयनित बच्चों को कक्षा नौवीं से बारहवीं तक प्रतिमाह 1000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलती है ।पिछले वर्ष इस स्कूल से 7 बच्चों का चयन हुआ था ।चयनित बच्चे को पाटन विकास खंड शिक्षा अधिकारी टी. आर. जगदल्ले , सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलांगे, श्रीमती सविता महिलांगे, श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल,शिक्षक पवन कुमार सिंग, देव लाल पटेल (प्रधान पाठक), मुकेश वर्मा( नोडल शिक्षक), श्रीमती रश्मि वर्मा , श्रीमती प्रीति शुक्ला , खिलेश वर्मा (सीएसी ),प्राथमिक शाला परिवार के अरुण कुमार मरकाम(प्रधान पाठक) , आदित्य नारायण वर्मा, श्रीमती तीकेश्वरी वर्मा, साखी राम साहू , बलराम सूर्यवंशी (सरपंच), शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नेतराम सेन , शिव वर्मा, दिनेश नेताम (एस डी ओ), श्रीमती सुभद्रा चंद्राकर , खोम लाल वर्मा, ‌लक्ष्मण यादव, कोमल यादव, भूषण सेन( पंच), कबीर दास मानिकपुरी , राजू लाल लहरी , मनीष कौशले ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments