विधायक ने देवरी तहसील में लिंक कोर्ट लगाने याचिका लगाई

देवरीबंगला / विधायक कुंवर सिंह निषाद ने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सदन में सरकार का ध्यान आकर्षण करने याचिका लगाई। विधायक प्रवक्ता के अनुसार गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत किसानों की सिंचाई सुविधा के लिए ग्राम भेङी (सु) उदवहन सिंचाई योजना का विस्तार करने, देवरी से मार्री पहुंच मार्ग पर उच्च स्तरीय पूर्ण निर्माण करने विधानसभा में याचिका लगाई है। उन्होंने तहसील मुख्यालय देवरी में लिंक कोर्ट प्रारंभ करने तथा तहसील मुख्यालय अर्जुंदा को राजस्व अनुभाग बनाए जाने की भी मांग की है। विधायक कुंवरसिंह निषाद ने तांदुला नदी से अवैध रेत खनन कर भंडारण करने के बाद ऊंची कीमतों में बेचने का मामला सदन में उठाया। उन्होंने खनिज मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि ग्राम खेरूद, खुटेरी, रंगकटेरा, चंदनबिरही,सिकोसा तथा नवागाव मे रेय का अवैध भंडारण किया गया है। इससे ग्रामीणों में रोष है। दूसरी ओर ग्रामीणों ने केवट नवागांव से फरदफोङ सङक, टटैगा मोङ से भरदा खरखरा नदी तक दो विभागों के विवाद मे फंसी सड़क निर्माण तथा झिटिया नाले पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *